Last modified on 27 अगस्त 2012, at 19:41

मेरो जीव जो मारतु मोहिं तौ / घनानंद


मेरोई जिव जो मारतु मोहिं तौ,

प्यारे, कहा तुमसों कहनो है .

आँखिनहू यह बानि तजी ,

कुछ ऐसोइ भोगनि को लहनौ है .

आस तिहारियै ही ‘घनआनन्द’,

कैसे उदास भयो रहनौ है .

जानि के होत इते पै अजान जो ,

तौ बिन पावक ही दहनौ है .