Last modified on 23 सितम्बर 2012, at 20:16

बुड्ढा दरिया-२ /गुलज़ार

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:16, 23 सितम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलज़ार |संग्रह=रात पश्मीने की / ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुँह ही मुँह, कुछ बुड्बुड् करता, बहता है
                        ये बुड्ढा दरिया

दिन दोपहरे, मैंने इसको खर्राटे लेते देखा है
ऐसा चित बहता है दोनों पाँव पसारे
पत्थर फेंकें , टांग से खेंचें, बगले आकर चोंच मारें
टस से मस होता ही नहीं है
चौंक उठता है जब बारिश की बूँदें
                       आ कर चुभती हैं
धीरे धीरे हांफने लाग जाता है उसके पेट का पानी.
तिल मिल करता, रेत पे दोनों बाहें मारने लगता है
बारिश पतली पतली बूंदों से जब उसके पेट में
गुदगुद करती है!

मुँह ही मुँह कुछ बुड्बुड् करता रहता है
                        ये बुड्ढा दरिया!!