Last modified on 27 सितम्बर 2012, at 01:05

वैनगॉग का एक खत /गुलज़ार

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 27 सितम्बर 2012 का अवतरण

मैं यहाँ "रेमी" में हूँ,
"सेंट रेमी" के दवाखानों में थोड़ी सि मरम्मत के
                     लिये भर्ती हुआ हूँ!
उनका कहना है कई पुर्जे मेरे ज़हन के अब
                         ठीक नहीं हैं--
मुझे लगता है वो पहले से सवा तेज है अब!