Last modified on 1 अक्टूबर 2012, at 13:02

तोष / परिचय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 1 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=तोष }} ये एक प्रसिद्ध कवि हुए हैं.य...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये एक प्रसिद्ध कवि हुए हैं.ये श्रृंगवेरपुर (सिंगरौर-जिला इलाहाबाद)के रहने वाले चुतुर्भुज शुक्ल के पुत्र थे.इन्होंने संवत् १७९१ में 'सुधा-निधि' नामक एक ग्रंथ रसभेद और भावभेद का बनाया. इनकी दो पुस्तकें और मिली हैं--'विनयशतक और नखशिख'. तोष जी ने काव्यांगों के बहुत अच्छे अच्छे लक्षण और उदाहरण दिए हैं.तोष बड़े ही सह्रदय और निपुण कवि थे. भावों का विधान सघन होते हुए भी कहीं पर उलझा नहीं है.