Last modified on 6 दिसम्बर 2012, at 14:34

प्रयास / अरविंदसिंह नेकितसिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 6 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविंदसिंह नेकितसिंह |संग्रह= }} [[Ca...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टूटे तारों को जोड़ना है
बरसात के ठण्डे में सिकुड़े
धूप की तपिश से ज़ंगे
अणुओं को
फिर समेटना है
एक-एक करके
चुन-चुनकर
अन्धेरी राह की धुन्धली रोशनी की सहायता से

शायद इस प्रयास के प्रयास में
मैं न दिखूँ
मेरी आवाज़
धीमी पड़ जाए
पर मैं हूँ
यहीं कहीं
किश्तों को समेटे
फिर से उज्याले को लाने में
थोड़ा व्यस्त ।