Last modified on 10 दिसम्बर 2012, at 11:06

विरासत / जय जीऊत

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय जीऊत |संग्रह=आक्रोश / जय जीऊत }} [[C...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे दादा शर्तबन्द मज़दूर के रूप में
गिरमिट प्रथा के तहत
यहां लाये गये थे
फिर भी
अपने अथक परिश्रम के बल-बूते पर
वे मेरे परिवार को
छः एकड़ ज़मीन
देने में सक्षम रहे ।
मेरे पिता थे एक खेतिहर
अनपढ़ और अनगढ़
फिर भी
जाते-जाते
मेरे लिए तीन एकड़ ज़मीन
छोड़ गये ।
मैं हूं एक स्नातक
अपने पिता से
कहीं सुविधा-सम्पन्न ।
उच्च शिक्षा -अर्जन उपरान्त
एक सफेदपोश नौकरी
पर स्थित हूं
फिर भी
अपने बेटे को
मात्र एक मकान-निर्माण हेतु
बिता-भर ज़मीन
दे पाया हूं ।
मेरा पुत्र कुशाग्र बुद्धि है
ज़ाहिर है भविष्य उसका
उज्ज्वल और सुरक्षित है
फिर भी
अपने पुत्र को
ज़मीन की शकल में
कुछ दे भी पायेगा
इस प्रश्नोतर की संदिग्धता
मेरी शान्त और एकान्त रातों को
चिंताओं से बोझिल कर देती है ।