Last modified on 10 दिसम्बर 2012, at 17:12

रोज़ / अरविंदसिंह नेकितसिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:12, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रोज़ तड़के ही
लग जाता हूँ
ऐसी दौड़ को जीतने में,
जिसकी कोई मन्ज़िल नहीं ।
 
काँटेदार रास्ते;
हर मोड़ पर खाई
इनसे बचने की कोशिश कर
दौड़ता हूँ, दौड़ता रहता हूँ...
 
पर नंगे पाँव !
पट्टी नेत्रों पर !!
कब तक,
बचूँ कब तक ?
आखिर धँस ही जाता है
गिर जाता हूँ...
 
फिर शाम को,
थके हारे,
अपने दर्द लिए
घर को लौटकर,
सोने का प्रयास होता है
दूसरे दौड़ की तैयारी में ।