Last modified on 11 दिसम्बर 2012, at 07:44

जीवन-समर / मुनीश्वरलाल चिन्तामणि

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:44, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुनीश्वरलाल चिन्तामणि |संग्रह=अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समाज में
स्वार्थ की
सड़ाँध ने
अब जीना
मुश्किल कर दिया है ।
अपने समक्ष
जीवन-समर में
खड़े शिखंडियों को
देखकर
कर्मठों की भी
प्रत्यंचा
ढीली पड़ जाती है ।
यद्यपि वे
अपने को
भीष्म घोषित करते
नहीं सकुचाते ।