Last modified on 11 दिसम्बर 2012, at 08:12

मुनीश्वरलाल चिन्तामणि / परिचय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:12, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=मुनीश्वरलाल चिन्तामणि }} '''जन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जन्म: 18 फरवरी, 1935 ई. को त्रिओले ग्राम, मॉरीशस में ।

शिक्षा: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बी.ए., बी.एड.। दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.ए.। विक्रम विश्वविद्यालय से पी.एच.डी.।

हिंदी सेवा: मॉरीशस हिंदी लेखक संघ के संस्थापक एवं मान्य-प्रधान, अनेक साहित्यिक संगठनों के सदस्य, हिंदी के कवि, लेखक एवं प्राध्यापक, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्थानीय रेडियो तथा दूरदर्शन के साहित्यिक कार्यक्रमों के प्रस्तोता, बाल-साहित्य के सर्जक, 'हिंदी संगठन' के अध्यक्ष आदि रूपों में हिंदी-सेवा ।

कार्यक्षेत्र: भूतपूर्व वरिष्ठ व्याख्याता एवं भाषा विभागाध्यक्ष, महात्मा गांधी संस्थान (मोका, मॉरीशस)। इसी पद से 1995 में सेवा निवृत्त।

काव्य-कृतियाँ: प्रथम किरण (1960), शांति निकेतन की ओर (1961), नव-निर्माण की बेला (1972), सहमी-सहमी सी आवाज़ (1977), हीरे चमके हूल में (1984), छबि सागर की (1987), ध्वनन (1989)।