Last modified on 11 दिसम्बर 2012, at 18:08

सौदा / पूजानन्द नेमा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:08, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजानन्द नेमा |संग्रह=चुप्पी की आ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बाप-दादे
घिसे हुए सिक्कों के
मिटते हर्फों को टो-टोकर
अपनी सारी पूँजी
पुराने लोटे में जोगा-जोगाकर
चूल्हे के नीचे गाड़ते रहे
और महीने दो-महीने बाद
अपने हाथ के खालीपन को भरने के लिए
घर का चूल्हा उखाड़ते भी रहे ।
कोई नया सुनहरा सिक्का मिल जाता
तो उसे गिन्नी की तरह जोगा लेते थे
इस विचार से कि लोटे में बरकत हो
और बरकत तो यूँ भी होती रही
क्योंकि गुलामी के उन दिनों में
खरीदने लायक कोई चीज़ ही न हुआ करती थी
सिवाय गुलाम के ।

और उन दिनों
कोई गुलाम गुलाम नहीं खरीदता था
क्योंकि सभी गुलाम एक-परिवार थे
और हर गुलाम जानता था
दुःख-दर्द गुलामी का ।

किंतु आज……!
गाँठ में दो पैसे का आ जाना काफी हो गया है
पूरे इतिहास को भूलकर
किसी अपने ही को गुलाम बना जाने के लिए ।