Last modified on 16 मार्च 2013, at 12:36

जब तक अपने दिल में उन का ग़म रहा / 'अहसन' मारहरवी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 16 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='अहसन' मारहरवी }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब तक अपन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब तक अपने दिल में उन का ग़म रहा
हसरतों का रात दिन मातम रहा

हिज्र में दिल का न था साथी कोई
दर्द उठ उठ कर शरीक-ए-ग़म रहा

कर के दफ़्न अपने पराए चल दिए
बेकसी का क़ब्र पर मातम रहा

सैकड़ों सर तन से कर डाले जुदा
उन के ख़ंजर का वही दम ख़म रहा

आज इक शोर-ए-क़यामत था बपा
तेरे कुश्तो का अजब आलम रहा

हसरतें मिल मिल के रोतीं यास से
यूँ दिल-ए-मरहूम का मातम रहा

ले गया ता कू-ए-यार ‘अहसन’ वही
मुद्दई कब दोस्तों से कम रहा