Last modified on 22 मार्च 2013, at 11:12

सम्भावनाएँ / अज्ञेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 22 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय }} {{KKCatPoem}} <poem> अब आप हीं सोचिये ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँचा:KKCatPoem

अब आप हीं सोचिये कि कितनी सम्भावनाएं हैं
कि मैं आप पर हँसूं और आप मुझे पागल करार दे दें.
याकि आप मुझ पर हँसें और आप हीं मुझे पागल करार दे दें.
या कि आपको कोई बताए
कि मुझे पागल करार किया गया
और आप केवल हँस दें.
या कि हँसी की बात जाने दीजिए
मैं गाली दूं और आप...
लेकिन बात दोहराने से क्या लाभ
आप समझ तो गये न
कि मैं कहना क्या चाहता हूँ?
क्यूँकि पागल न तो आप हैं और न मैं
बात केवल क़रार दिये जाने की है.
या हाँ कभी गिरफ्तार किये जाने की है.
तो क्या किया जाए?
हाँ! हंसा तो जाए
हंसना कब-कब नसीब होता है?
पर कौन पहले हँसे
किबला आप किबला आप.