Last modified on 26 अप्रैल 2013, at 15:47

मुझ को आता है तयम्मुम न वज़ू आता / 'शाएर' क़ज़लबाश

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:47, 26 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आग़ा 'शाएर' क़ज़लबाश }} {{KKCatGhazal}} <poem> मु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझ को आता है तयम्मुम न वज़ू आता है
सजदा कर लेता हूँ जब सामने तू आता है

यूँ तो शिकवा भी हमें आईना-रू आता है
होंट सिल जाते हैं जब सामने तू आता है

हाथ धोए हुए हूँ नीस्ती ओ हस्ती से
शैख़ क्या पूछता है मुझ से वज़ू आता है

मिन्नतें करती है शोख़ी के मना लूँ तुझ को
जब मेरे सामने रूठा हुआ तू आता है

पूछते क्या हो तमन्नाओं की हालत क्या है
साँस के साथ अब अश्कों में लहू आता है

यार का घर कोई काबा तो नहीं है 'शाएर'
हाए कमबख़्त यहीं मरने को तू आता है