खींचता मुझको सदा उस पुण्य-भू मे,
कौन सा अज्ञात आकर्षण न जाने,
बीत कर भी टेरता है विगत मुझको
कौन सा मधुमास सोया है न जाने!
℘
मुग्ध हो उठता स्वयं उर
कौन सा हिम-हास छाया है न जाने,
छलक उठता नीर नैनो मे अचानक
कौन सा विश्वास खोया है न जाने!
℘
दूर, कितनी दूर, लेकिन कल्पना का स्वर्ग
आकर स्वप्न मे साकार सा है!
काल की अस्पष्टता का आवरण ले
कौन सा सौंदर्य अब भी झाँकता है!
℘
आज युग से वर्ष मानो बीत कर भी
खींच लाते हैं पुरातन मुक्त बेला!
आज जीवन के सरल वरदान मे भी
चुभ रहा है एक ही कंटक अकेला!
℘
कौन शैशव सा सहज निष्पाप आकर
जा चुका अनजान ही मे?
कौन बचपन का सरस उल्लास देकर
रम चुका है ध्यान ही में!
℘
कौन सी वह शक्ति मोहक
आज भी ललचा रही है,
मौन सा संकेत देकर जान पडता
पास मुझे बुला रही है!
℘
कौन से आराध्य की आराधना में
नत हुआ मस्तक स्वयं ही!
कौन वर की साधना में
अर्घ्य बन कर चढ चुके आँसू स्वयं ही!
℘
कौन पावनता अछूती
आज भी तुममे बसी है,
स्नेहमय आमंत्रणों मे
कौन सी सुषमा छिपी है!
℘
दे रहा अब भी निमंत्रण
शस्य-श्यामल मृदुल अंचल,
एक नूतन आश का संदेश देकर
स्मृति पट पर कर रही है नृत्य चंचल!
℘
कौन सी मधुता भरी तेरी धरा में
मौन हे मालव बता दे,
कौन सी गरिमा समाई है कणों में
रम्य क्षिप्रा तट बता दे!
℘
उर स्वयं भरता अवंती भूमि तेरे
स्वर्ग से सौंदर्य की उस याद से ही,
एक अनबूझी अनूठी भावना से
एक अप्रकट, अकथ मधु-अनुराग से ही!
℘
कौन से मीठे सुहाने गान,
कल-कल राग में आ बस गये हैं
कौन सी निरुपम छटा से,
अवनि अंबर सज गये हैं!
℘
बाँध लेता मुग्ध मन को क्षितिज बंधन,
हृदय की स्वीकृति बिना ही!
बोल जाती है मधुर सी मन्द भाषा,
स्वयं आकर किन्तु बतलाये बिना ही!
℘
एक क्षण अपलक बने दृग
देख लेते कल्पना में रूप तेरा,
एक पल विस्मय भरा आ
छोड़ जाता है अमित उल्लास तेरा!
℘
कौन है जो खिंच न आये
एक ही तेरी झलक में,
ऊब जाये रम्य भू से,
कौन निर्मोही जगत में!
℘
बढी आती कौन सा सन्देश लेकर
दूर से चल कर यहाँ क्षिप्रा पुनीता!
चिर पुरातन,चिर नवीना, धान्य पूरित
रम्य धरणी नेहशीला!
℘
ज्योत्स्ना सी बिछी जाती है धरा पर
कौन से निर्मण की यह मुक्त बेला!
भर रहा है इस गहन रमणीयता में,
कौन सा जादू अबोला!
℘
भोर की अरुणिम उषा सी
राग-रंजित दिग्दिगंता,
मुक्त अंबर वसन धारे
काल की नगरी अचिन्ता!
℘
ध्यानमग्ना, शान्त, निश्छल,
मौन पावन तापसी सी
किस तपस्या में निरत हो,
देवता की आरती सी!
℘
काल के अपरूप से होकर अपरिचित,
महाशिव के ही अमित वरदान सी तुम!
रम्य-मंगलमयि धरा के
सत्य की पहचान सी तुम!
℘
चिर-मधुर कविता विधाता,
कर गया अंकित किसी अदृष्य लिपि में!
मूर्तिमय कर भाव लेकिन,
हृदय की अस्पष्ट छवि में!
℘
एक आश्रम है किसी निर्धन गुरु का
और दो गुरु भाइयों की नेहशाला,
एक राजा भिखारी मित्र के प्रति
स्नेह -समता से भरा व्यवहार सारा!
℘
और भी आगे, मनुज के
बुद्धि के उत्थान की साहित्यमाला,
काल-दंशन से सुरक्षित है अभी भी
किन्हीं प्रतिभाशालियों की ग्रन्थमाला!
℘
हर डगर पर धान्य धर कर,
प्रति चरण पर वार पानी,
सघन वृक्षों का निमंत्रण दे बुलाती,
यह धरा की नाभि, नव-ऊर्जा प्रवाहिनि!
℘
हे अमर सौंदर्य,
पिछले प्रात की अनुपम निशानी!
दिव्य उज्जयिनी, तुम्हीं
अमरत्व की मधुमय कहानी!
℘
बीतती सदियाँ कभी,
सौंदर्य फीका कर न पायें!
बेधती युग-यंत्रणायें
मान तेरा पर न पायें!
℘
आज युग की वंचना से दूर बैठी
कौन सा विश्वास अँतर मे छिपा है,
प्राण में स्वर्णिम अतीतों की झलक है
कल निनादों से हृदय अब भी भरा है!
℘
महाकालेश्वर, स्वयं धर कर वरद-कर
सफल कर दें अर्चनायें!
झुक स्वयं जायें तुम्हारीपुण्य भू में,
आज की क्षोभों भरी दुर्भावनायें!
℘
वीर विक्रम की नगरि में ज्योति किरणें
भर रहीं सुविकास युग का
ओ अवंती, आज क्षिप्रा की लहर में,
खोजने आईँ सजीला प्रात युग का!