Last modified on 28 जून 2013, at 14:46

कहाँ हो तुम / रविकान्त

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:46, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> नए-नए रंगों मे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नए-नए रंगों में
बार-बार
एक ही रूप गढ़ता है स्वप्न
जल-तरंग के संगीत-से
लयबद्ध स्वरों-सा!

कहाँ हो
ऐ सौंदर्य!
मेरी सिंहनी नदी
तुम कहाँ हो?

चट्टानों को अँकवारती
अगम्य पथों के चमत्कार में तिराती
बहाए ले जाती हो मुझे
तुम कहाँ हो?