Last modified on 28 जून 2013, at 15:26

तिनका / रविकान्त

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> फकत तिनका फकत ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फकत तिनका
फकत तिनका
फकत तिनका

मैं तुम्हारी स्मृति में
गर्द की तरह आता हूँ
जिसे तुम बुहार देती हो
देर सबेर
अपने लचकदार हाथों से

नहीं जान पाता
कि तुम क्या चाहती हो आखिर
पर
केवल तुम,
तुम...
तुम्हारी याद
मेरे दिल में उपट आती है
रह-रह कर

प्रेम!
कभी दूर नहीं हो सके मुझसे
वे आलिंगन
जिन्हें अब तुम अपने भी नहीं कहती