Last modified on 28 जून 2013, at 15:30

धरती और कथा / रविकान्त

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> कोई नया उद्यो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई नया उद्योग चाहता हूँ
खँगालता हूँ हवा को
तारों को
फिर जाता हूँ समीप धरती के
आधार प्रदायिनी है धरती
नया काम यों शुरू होता है

हर कथा में आती है धरती
धरती पर उगती है कथा
पसरी होती है धरती कथा भर में

धरती में छुपी है संपदा
शब्द खने जाते हैं
(लगभग शब्दशः)
मिट्टी में मिलती हुई सभ्यताएँ
मिट्टी से उग रही हैं