Last modified on 1 जुलाई 2013, at 10:36

आदमी / कुँअर बेचैन

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 1 जुलाई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तन-मन-प्रान, मिटे सबके गुमान
एक जलते मकान के समान हुआ आदमी

छिन गये बान, गिरी हाथ से कमान
एक टूटती कृपान का बयान हुआ आदमी

भोर में थकान, फिर शोर में थकान
पोर-पोर में थकान पे थकान हुआ आदमी

दिन की उठान में था, उड़ता विमान
हर शाम किसी चोट का निशान हुआ आदमी।