Last modified on 2 जुलाई 2013, at 18:16

तुम्हारा अपना / निश्तर ख़ानक़ाही

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 2 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निश्तर ख़ानक़ाही }} {{KKCatGhazal}} <poem> जाँ भ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जाँ भी अपनी नहीं, दिल भी नहीं तन्हा अपना
कौन कहता है कि दुख-दर्द हैं अपना-अपना
 
दुश्मन-ए-जाँ ही सही, कोई शनासा* तो मिले
बस्ती-बस्ती लिए फिरता हूं सराया अपना
 
पुरसिशे-हाल* से ग़म और न बढ़ जाए कहीं
हमने इस डर से कभी हाल न पूछा अपना
 
ग़ैर फिर ग़ैर है क्यों आए हमारे-नजदीक
हम तो खुद दूर से करते हैं तमाशा अपना
 
लड़खड़ाया हूं, जो पहले तो पुकारा है तुम्हें
अब तो गिरता हूं तो लेता हूं सहारा अपना
 
अब न वो मैं हूं न वो तुम, न वो रिश्ता बाकी
यूं तो कहने को वही मैं हूं 'तुम्हारा अपना'

   

1. शनासा-परिचित



2. पुरसिशे-हाल- हाल पूछना