Last modified on 10 जुलाई 2013, at 19:12

साँस का पुतला / अज्ञेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 10 जुलाई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वासना को बाँधने को
तूमड़ी जो स्वर-तार बिछाती है-
आह! उसी में कैसी एकांत निविड़
वासना थरथराती है !
        तभी तो साँप की कुण्डली हिलती नहीं-
         फन डोलता है ।

कभी रात मुझे घेरती है,
कभी मैं दिन को टेरता हूँ,
कभी एक प्रभा मुझे हेरती है,
कभी मैं प्रकाश-कण बिखेरता हूँ।
         कैसे पहचानूँ कब प्राण-स्वर मुखर है,
        कब मन बोलता है ?

साँस का पुतला हूँ मैं:
जरा से बँधा हूँ और
मरण को दे दिया गया हूँ:
पर एक जो प्यार है न, उसी के द्वारा
जीवनमुक्त मैं किया गया हूँ ।
         काल की दुर्वह गदा को एक
         कौतुक-भरा बाल क्षण तोलता है !