Last modified on 14 जुलाई 2013, at 19:10

वाणी / अनिता भारती

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:10, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सपनों की
बंद खिड़की
खुल गयी है आसमान में
अब
सीढ़ी बढकर खोल रही है
सूरज की बंद आँखें

मेरे दिल-दिमाग की
बंद मुट्ठियों में
उग आए हैं
सफेद कमल
और आँखे बुद्ध-सी शान्त
अधमुँदी हैं

तुम्हारी प्यार भरी
स्नेह भरी
ओजस्वी वाणी
मन का अंधेरा हर रही है