Last modified on 17 जुलाई 2013, at 17:27

अर्थहीनता / उमा अर्पिता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत सपने
सजाए थे, मैंने
अपनी आँखों में--
चाहत की थी
खूबसूरत फूलों से खिलते जीवन
और
तुम्हारे साथ की--
अब, जब कि तुमने
मेरे/समर्पण की भावना को ही
स्वीकारने से इंकार कर दिया
झुठला दिया उसे
तब ऐसे में
क्या अर्थ रह जाता है
तुम्हारी आँखों में
मेरे होने, न होने का--!