Last modified on 17 जुलाई 2013, at 18:44

अभिव्यक्ति / उमा अर्पिता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी-कभी
सपनों की दुनिया में
कोई रहस्यमय व्यक्तित्व
खतरनाक, नुकीले कगार पर
बहुत ही शोचनीय स्थिति में
मुझको छोड़ जाता है, तब
अपनी ही हालत पर
तरस आने लगता है, और
आँखें उसे तलाशने लगती हैं जो
क्षण भर को दिखता है, फिर किसी
जनयूथ में खो जाता है/
अपने अस्तित्व की पुकार करता हुआ…

तब--उसे पाने का राक्षसी स्वार्थ
उजागर हो उठता है ।
जी चाहता है--पहाड़, पठार, समुद्र
सब खोज डालूँ, और उसे
बाँहों में कसकर हृदय में रख लूँ,
जो--
कोई और नहीं
मेरी अपनी ही ‘अभिव्यक्ति’ है...!