Last modified on 29 अगस्त 2013, at 17:52

उंगलियाँ और स्याही / रति सक्सेना

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:52, 29 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रति सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी उंगलियों में अकड़न है
अकड़न का सम्बन्ध पेन पकड़ने से कतई नहीं
पेन और कागज को
कभी की भुला चुकी हैं मेरी उंगलियाँ

पेन की बात की तो स्याही याद आ गई
स्याही केवल रंग नहीं, स्वाद भी थी
पेन की जिब खींचते या दाँतों से ढक्कन खोलते वक्त
जीभ से होते हुए हलक तक पहुँचने वाली स्याही
कागज और दीमाग के बीच
विकट खुशबू का
एक पुल बना दिया करती
और फिर नाचना शब्दों पर

खुशबू, रंग, और स्वाद के साथ
शब्द भी कहीं गुम हो गए

उंगलियाँ सुन्न है
मेरे दीमाग की तरह

की-बोर्ड के तख्ते पर
अक्षर फीके पड़ रहे हैं