Last modified on 29 सितम्बर 2013, at 08:48

फिर फागुन आया / मानोशी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:48, 29 सितम्बर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत दिवस बाद आई स्मृति सुगंध,
यह मन भरमाया,
फिर फागुन आया।

दुल्हन मन, हरित वसन,
सुरभित तन, पीत वरन,
प्रेम रंग में निमग्न,
कुमकुम बिखराया,
फिर फागुन आया।

बिंधे तीर, मन अधीर,
साजन बिन सित अबीर,
कोकिल स्वर, विरह पीर,
चहुं दिक महुआया,
फिर फागुन आया।

घर विदेश, स्वप्न-देश
चमक-दमक, भिन्न वेश,
दूर हुआ, प्रिय स्वदेश,
हिय घिर घन छाया,
फिर फागुन आया।