Last modified on 13 अक्टूबर 2013, at 18:42

सूत्र / प्रताप सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 13 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे सब सवालों में
सबसे गहरा सवाल है तुम्हारी चेतना का
कई खण्डों में बंटी हुई
चेतना वृत्ताकार होकर
सभी दिशाओं में घूमती है
एक तेज़ी और बेचैनी
एक पोल/दो पोल
फिर कई पोल
पोलों की टकराहट
ध्रुवीकरण का प्रयास
और चेहरों पर बिखरी हुई मुस्कराहट.
शायद कोई दिशा
संकेत या जवाब
तुम्हारे अन्तर की रेखाएं
क्यों हैं आवृत्त एक अज्ञात अन्धेरे से
क्यों फैला हुआ है उन पर हल्का कोहरा
कोहरे और अन्धेरे की झिल्ली जो फटे
तो मिल जाए तुम्हारे हर सवाल का जवाब
और फैल जाए मोतियों की मुस्कराहट
कर दे तुम्हारी बिखरी हुई चेतना को एक सूत्र
एक सूत्रजो मुझे बाँध लेने के लिए
किसी भी शक्तिशाली उपकरण से अधिक शक्तिशाली है.