Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 10:46

ट्रेनिंग / प्रताप सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=आदि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात के गहरे सन्नाटे में
ट्यूब लाइट की बजबजाती
नाक
और मुझे नींद आ रही है।
यही है महानगर की ट्रेनिंग
शोर कितना ही आए
किसी कोने से
जाओ और
दुबक जाओ
बिस्तर में।
पत्नी हो या प्रेमिका
बिल्ली हो
या पिल्ला
ज़रूरी नहीं है
इनका फर्क करना
ज़रूरी है नींद
जाओ/और/लेट जाओ
बिना सोचे
कि करवट लेने के बाद
कौन-सी
दुनिया खुलेगी
हाथों में।

1984