Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 10:53

एकता / शशि सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:53, 16 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमारा भारत एक है
यहां के निवासी
अलग-अलग रहते हुए भी एक हैं
पड़ोस में कल रात
मृत्यु हो गई
सुबह पता चला
क्योंकि हम एक हैं।

चुनाव में बासु को
छुरा घोंपकर मार दिया
क्योंकि हम एक हैं।

विमान को
पाकिस्तान में जलाये जाने पर
अपनी ही कारें
जला डालीं हमने
क्योंकि हम एक हैं।

एक कुत्ता
दूसरे कुत्ते के मुँह से
रोटी छीन खा गया
फिर सबका नेता बन भौंकने लगे
सब मिलकर कहेंगे-
'हम एक हैं'।