Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:03

अस्पष्ट / शशि सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:03, 16 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |अनुवादक= |संग्रह=कविता ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझसे भाषण सुनने को कहा गया है
सुन रही हूँ मैं
बड़े ध्यान से सुनती हूँ
करती हूँ, कोशिश समझने की
जाने क्यों, अपनी ही भाषा
समझ नहीं आ रही मुझे
साफ और स्पष्ट है वह शोर
जो उभर रहा है
कमरे से बाहर
क्योंकि
उसकी कोई वजह तो है!