Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:19

विडम्बना (कविता लिखने की कोशिश में) / शशि सहगल

भरोसे की आँच में
झूठ
सोना बन चमकने लगा
और सच
एक कोने में
मायूस खड़ा
जोहता रहा बाट
खरा साबित होने की