Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:24

प्रश्न / शशि सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:24, 16 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |अनुवादक= |संग्रह=कविता ल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच कहना चाहती हूँ तुमसे
झूठ बोला नहीं जाता
पर तालू से चिपका सच छूटने को तैयार नहीं।
बहुत पहले
तुमसे भी पहले
चाहा था मुझे उसने।
पर तब
चाहत की पहचान न थी मुझको।
उसकी हर आह, तड़प
मज़ाकिया-सी लगती थी।
पर आज
वही तड़प
तड़पा जाती है मुझे
आरी-सी चीरती है वह नज़र
भीतर तक
लहूलुहान हो जाती हूँ मैं।
क्यों न तब समझ पाई
खुद को
प्यार तुम्हें भी बहुत करती हूँ
अपने से भी ज़्यादा
तब वह क्या था?