Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 21:34

अरे भाई / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:34, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अरे भाई
कर रहे हैं आप क्या
इस पुराने गए- बीते शहर में
 
यहाँ पिछड़े वक्त रहते
तंग गलियों में
गोकि यह माहौल बनता
कई सदियों में
 
ताज्ज़ुब है
लोग कहते हैं यहाँ के
ग़ज़ल अब भी बहर में
 
बज रही है कहीं वंशी
दर्द के सुर में
उधर जलसे हो रहे हैं
दानवी पुर में
 
आप बैठे नदी-तट पर
क्यों अकेले
जप रहे हैं रामधुन दोपहर में
 
पोथियों में ज़िक्र है
यों तो इस शहर का
देवता अब भी यहाँ का
घूँट पीता है ज़हर का
 
शहर का है असर ऐसा
हो गई
तासीर अमरित की ज़हर में