Last modified on 6 दिसम्बर 2013, at 13:23

चिता / अनुलता राज नायर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 6 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुलता राज नायर |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जल रही थी चिता
धू-धू करती
बिना संदल की लकड़ी
बिना घी के....
हवा में राख उड़ रही थी
कुछ अधजले टुकड़े भी....
आस पास मेरे सिवा कोई न था...
वो जगह श्मशान भी नहीं थी शायद...
हां वातावरण बोझिल था
और धूआँ दमघोटू.
मौत तो आखिर मौत है
फिर चाहे वो रिश्ते की क्यूँ न हो....

लौट रही हूँ,
प्रेम की अंतिम यात्रा से...
तुम्हारे सारे खत जला कर.....

बाकी है बस
एहसासों और यादों का पिंडदान.

दिल को थोड़ा आराम है अब
हां,आँख जाने क्यूँ नम हो आयी है
उसे रिवाजों की परवाह होगी शायद...