Last modified on 29 दिसम्बर 2013, at 09:12

जन्मदिन / राजा खुगशाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:12, 29 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह=सदी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जन्ममदिन
साल में सिर्फ एक बार आते हो तुम
उत्साेह और उम्मी दों के साथ
नए विचार और नए संकल्पोंम के साथ
बार-बार आना चाहिए तुम्हेंे

अंधेरे में रोशनी की तरह
रोशनी के पुल पार करती हुई आवाजों की तरह
गाँव से गाँव तक
शहर से शहरों तक पहुंचना चाहिए

जैसे शब्दर आते हैं कविता में
प्रवास से लौटकर पंछी आते हैं
आते हुए ऐसा दिखना चाहिए तुम्हें
जैसे मुसाफिर दिखते हैं पगडंडियों पर
पहाड़ों पर बर्फ और घाटियों में नदियाँ
खेतों के आसमान में बादल
और खत्तियों में अनाज

जैसे तनख्वा ह का दिन आता है
जैसे राशन आता है घरों में
समुद्र में ज्वाैर आता है जैसे
जैसे सन्ना टे में तूफान
बुरे दिनों के बाद अच्छेन दिन
जैसे नहर में पानी
खिड़कियों से धूप और हवा
जैसे फल आते हैं पेड़ों पर
जैसे अपने गाँव आते हैं वर्षों बाद लोग

जन्म दिन तुम्हाररे आने पर
जन्म होना चाहिए एक नए दिन का।