Last modified on 5 जनवरी 2014, at 10:20

रोटी / अनुलता राज नायर

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:20, 5 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुलता राज नायर |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूख जगा देती है नींद से,
बेसुध कर देती है सपनों को
फिर
उनमें आग लगा कर
जलते ख़्वाबों पर
सेकती है रोटियाँ...

एक आधी रोटी का टुकड़ा
ढांक लेता है आकांक्षाओं और
उम्मीदों के बीज को,
सड़ा देता है उसे भीतर ही भीतर
अंकुरण के पहले ही....

भूखा नहीं देखता इन्द्रधनुषी सपने
भूखे को नहीं दिखती रोटी पर लगी नीली हरी फफूंद
उसको नहीं दिखते रंग
उसकी आँख नहीं होती
भूखे के पास होता है सिर्फ एक पेट...