Last modified on 7 जनवरी 2014, at 16:56

कहीं से तो रोशनी आये / गुलाब सिंह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:56, 7 जनवरी 2014 का अवतरण

अँगुलियाँ उकसा रहीं बाती
कहीं से तो रोशनी आए!

पंक्ति बाँधे चहचहाते
धूप के चर्चे गए गुम,
देर तक अपने अँधेरों में
घिरे रह गए हम-तुम,

जब उठीं बातें दिये की
हवा ने पत्ते गिराए।

हाथ फैले हुए सहसा
हुए पूरन काम,
चार आँखें चू पड़ीं
काँपे अधर ‘हे राम’

सूखते पोखर किनारे
कोई रह-रह तड़फड़ाए।

पेट पर रख हाथ
कच्ची नींद में सोई
बाल-बच्चेदार घर की
पूर्णिमा रोई

क्या पता है रात कितनी
भजन या लोरी सुनाए?