Last modified on 28 जनवरी 2014, at 20:13

तुम मुझमें / रेखा चमोली

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:13, 28 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम
जैसे नीले फूलों का एक गुच्छा

जैसे नहरें
दूर तलक जीवन देतीं

पत्तियों संग लुका छिपी खेलती धूप

बनती बिगड़ती लहरों संग
गतिमान नदी की खिलखिलाहट

जंगली गुलाबों की खुशबू में
रची बसी हवा

मेहनती खुरदुरे हाथों परोसी
नमक रोटी

एक कुशल रंगरेज

तुम मुझमें
निरंतर लिखी जा रही कविता हो।