Last modified on 8 फ़रवरी 2014, at 15:26

मेरा नाम / उमा अर्पिता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 8 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |अनुवादक= |संग्रह=धूप ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

त्वचा के रोम-रोम
पर उग आये
भोगे/अनभोगे
संवेदनों के बीच
मेरा नाम--
तुम्हारे नाम की
बैसाखी थामे
सिहर-सिहर कर/संबंधों के
टूटन की भय से जकड़ा-जकड़ा
चलता रहा है
मेरा नाम--जो
किसी का भी हो सकता था,
तुम्हारा भी बन सकता था,
लेकिन बड़ा मुश्किल होता है
भय के साथ जीना, फिर
तुम्हारा नाम तो स्वयं
बैसाखियों का मोहताज लगता है,
इसीलिए-
मेरा नाम
अब किसी का न होकर
केवल मेरा है।