Last modified on 18 फ़रवरी 2014, at 20:11

इन्तजार / विमलेश त्रिपाठी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:11, 18 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ अधेड़ औरतें
इन्तजार करते-करते
भूल चुकी थीं इन्तजार का अर्थ
उनके लिए इन्तजार करना
झाड़ू लगाने से लेकर बर्तन माँजने
और रोटी बेलने की तरह ही साधारण था
यह साधरण काम वे सदियों से
साधरणतः करती आ रही थीं

कुछ अपेक्षाकृत जवान औरतें
इन्तजार करने के बाद बौखला रही थीं
उनके लिए इन्तजार करना
लिपिस्टिक चुनने से लेकर
पार्लर जाने और सौन्दर्य बचाने के लिए
तमाम नुस्खों की खोज की तरह ही
असाधरण था
यह असाधारण काम
वे कुछ दशक पहले से
साधारणतः करती आ रही थीं

कुछ अधेड़ पुरुष खुशी-खुशी दफ्तर जाते थे
सुबह उमगते हुए
सड़क पर टहलने निकलते थे
और सूरज की पहली किरण का
इन्तजार साधारणतः करते थे

कुछ अपेक्षाकृत युवा पुरुष साधारणतः
अपने चेहरे की चिन्ता सिगरेट के धुएँ में छुपाते थे
और किसी तरल-गरल पार्टी में
सबकुछ भूल जाने का
बेसब्री से इन्तजार साधारणतः करते थे