Last modified on 9 मार्च 2014, at 13:02

तुम्हारा साथ / निवेदिता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 9 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निवेदिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात फूलों की तरह नहीं है
न वे दिन हैं पास में
जो धूप की तरह धरती पर खिल उठते हैं
न हवा में लरजते नन्हें रेशमी बादल बरस रहे हैं
न सितारे आसमान में गुथे हुए हैं
बस तुम हो
घर के इस छत के नीचे
ये सबसे सुन्दर क्षण हैं हमारे बीच
मानो कि गीत और शब्द रच रहे हैं
दुनिया की सबसे महान प्रेम कविता
प्रेम का मतलब है एक दूसरे को देखना
लहरों की धमनियां,हवाओं की मौज
के साथ थामें रहना एक-दूसरे का हाथ
कई बार सोचती हूं कि गारे मिट्टी से बने
घर से भला क्यों प्यार हो
और उसी पल तुम्हारी हंसी सुनती हूं
और घर की सारी दीवारे खिलखिल करती डोलती रहती हैं
और हमदोनों घंटों बैठे रहते
अपनी सबसे प्यारी जगह
बालकनी में
वसन्त की गंध
गमले में लगे नन्हें फूलों की भीगी पत्त्यिां
रंगों से भरे सूरज की किरणें
हम डूबे रहते
लहरें हमें बहा ले जाती
वहां-वहां जहां-जहां हमारा प्यार.