Last modified on 1 अप्रैल 2014, at 11:13

मैना / केदारनाथ अग्रवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:13, 1 अप्रैल 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गुम्बज के ऊपर बैठी है, कौंसिल घर की मैना ।
सुंदर सुख की मधुर धूप है, सेंक रही है डैना ।।

तापस वेश नहीं है उसका, वह है अब महारानी ।
त्याग-तपस्या का फल पाकर, जी में बहुत अघानी ।।

कहता है केदार सुनो जी ! मैना है निर्द्वंद्व ।
सत्य-अहिंसा आदर्शों के, गाती है प्रिय छंद ।।