Last modified on 9 अप्रैल 2014, at 22:09

आलम में गूँजता हुआ तेरा ही नाम है / देवी नांगरानी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आलम में गूँजता हुआ तेरा ही नाम है
तेरे बग़ैर सारा ही किस्सा तमाम है

दोनों हैं ख़ाली हाथ मेरे तेरे सामने
कुछ तो बता इलाही ये कैसा मकाम है

सूरज ने की है धूप तो, आकाश ने घटा
हम ख़ूब जानते हैं ये, तेरा ही काम है

ये दर्दो-ग़म से हमको भरा ज़हर दे दिया
हमने ख़ुशी से इसको पिया तेरा जाम है

झूठा जगत है सारा फकत साँचा एक तू
तेरे अनेक नाम मगर तू अनाम है

इन्सानियत को ताक पे रख कर ये, किस लिये
झगड़ा कोई तो ‘देवी’ यहाँ सुबहो-शाम है