Last modified on 21 अप्रैल 2014, at 13:26

समझौता / हरीसिंह पाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:26, 21 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीसिंह पाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समझौता
आज हो या कल
करना ही पड़ता है
सिर झुकाना ही पड़ता है आज हो या कल।
कब तक बचेंगे, कब तक छिपेंगे
टकराना पड़ेगा, जब यथार्थ से।
झुक जाएंगे या झुका ही लेंगे
टूट जाएंगे या तोड़ ही देंगे
वक्त की पुकार पर चलना ही पड़ेगा।
सुनाया है किसी को तो
सुनना ही पड़ेगा।
रुलाया है किसी को तो
रोना भी पड़ेगा।
हमें कोई जानता नहीं?
कोई तो हमें जान ही लेगा।
किसी ने हमें देखा नहीं?
कोई तो हमें देख ही लेगा
फिर? फिर?
समझौता करना ही पड़ेगा
उससे नहीं तो किसी और से
और नहीं तो प्रकृति से
तब दर्प टूट जाएंगे, दम्भ मिट जाएंगे
हम हैं क्या आखिर कच्ची मिट्टी के बने घड़े ही न?
समझौते से आखिर कब तक बचेंगे
कभी-न-कभी तो किसी-न-किसी से
करना ही पड़ेगा
समझौता।