Last modified on 9 मई 2014, at 21:53

विचार / सावित्री नौटियाल काला

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:53, 9 मई 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आवो बैठो कुछ करो विचार
नारी का कैसा हो रहा है सत्कार
नन्ही बच्चियों पर हो रहा है सामूहिक बलात्कार
नर पिशाचों से भरा है यह संसार
भूल गये वे सब अपने सांस्कृतिक संस्कार
जिनके संरक्षण से पलता था परिवार
आज व्यभिचारी कर रहे है अत्याचार
छोटी-छोटी बच्चियाँ है उनकी शिकार
कैसे संस्कारित करें इन पापियों के संस्कार
कैसा अनोखा आज परिवेश है
सोच में डूबा सारा देश है
हमें रहना तो इसी परविश है
भ्रूण की तो वैसे ही हत्या की जाती है
उसे तो कानूनी सजा भी नहीं मिल पाती है
क्या यही इस देश की थाती है।
अरे आवो अपनी बच्चियों को बचाओ
बलात्कारियों को बीच चौराहे में फाँसी दिलवाओ
तभी अपनी मासूम बेटियों की इज्जत बचा पावो।