Last modified on 15 मई 2014, at 10:55

लड़की / शैलजा नरहरि

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:55, 15 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा नरहरि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत ज़ोर से हँसती हो तुम
ऐसे नहीं हँसते
मुसकुराना तो और भी ख़तरनाक है

चलते वक़्त भी ध्यान रखा करो
क़दमों की आवाज़ क्यों आती है

सुबह जल्दी उठा करो

सब के बाद ही सोते हैं
औरों का ख़याल रक्खा करो
सब को खिला कर ही खाते हैं

क्या करती हो
तुम्हें कुछ नहीं आता
कुछ तो सीखो
पराये घर जाना है

हाँ! ठीक ही कहा है
तुम्हारा कोई घर नहीं है
ये घर तुम्हारे पिता का है
फिर होगा तुम्हारे पति का घर
और बाद वाला तुम्हारे पुत्र का

तुम तो लक्ष्मी हो
उन का भी कोई घर नहीं है
लक्ष्मी हो कर भी
चरण दबाती हैं विष्णु भगवान के
चरणों में बैठी हैं युगों से
क्षीर-सागर घर नहीं होता
शेषनाग भी भगवान विष्णु की ही पसंद हैं
लक्ष्मी हो या तुम
भाग्य तो सब का एक सा ही है