Last modified on 4 जुलाई 2014, at 16:25

जीवन-मृत्यु / मंजुश्री गुप्ता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 4 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजुश्री गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शरीर की कलम में
प्राणों की स्याही से-
निकलते शब्दों के साथ
लिखी जाती हैं
जीवन की कहानियां
कुछ लघु कथाएं
कुछ उपन्यास!
कभी कभी
न जाने कब, कैसे एकाएक
सूख जाती है
प्राणों की स्याही
बंद हो जाता है शब्दों का प्रवाह
जिंदगी की अधूरी कहानी पर
लग जाता है पूर्ण विराम
कलम टूट जाती है
कभी न जुड़ने के लिए
कुछ लम्बी कहानियां
घिसटती रहती हैं
टूटे फूटे अर्थ हीन शब्दों के साथ
ख़त्म होने के इंतजार में!