Last modified on 30 सितम्बर 2014, at 17:31

छत / रश्मि रेखा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किराये के मकान से भी आँखें देख लेती है आकाश
देखते हुए आकाश आँखें बन जाती है आकाश
कई तरह की छतों के साए में एक के बाद
 एक कई तरह की छतों में अपने को बदलती
अपने लिए एक अलग छत की तलाश में
जुटी रही तमाम उम्र

एक ऐसा दरवाज़ा होता जहाँ सिर्फ़ अपनी दस्तक होती

आज कितना मुश्किल होता जा रहा है
इतने बड़े भूमंडल पर
बचाए रखना एक कोना
जहाँ सर पर अपनी छत हो और
उस छत से उड़ान के लिए एक आसमान

याद आती है बचपन की वह छत
जहाँ ढेर सारे सपने देखे
मीलों लम्बी चहलकदमी की
चाँद से की जी भर दोस्ती
आँगन की कैद से ली मुक्ति
बगल की छत से की दोस्ती
जुलूस में हुए शामिल

आज अदृश्य होते जा रहे है वे माथे
जिस पर कई बार त्योंरियाँ पड़ जाया करती थी

क्या कभी संभव है
स्मृतियों की बस्ती में मिल पाना
बचपन का वह खोया रास्ता
जिसपर चलते हुए
सर पर महसूस करती थी एक छत