Last modified on 30 सितम्बर 2014, at 17:32

बाढ़ / रश्मि रेखा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस बीच बहुत पानी बह चुका था
जिन्दगी और मौत की कशमकश में
उनके पास बची नहीं थी मनु की नाव
जिससे की जाती एक नई शुरुआत

समुन्द्र की तरह दिखने की ललक में
तिरोहित हो गई थी नदी की दुनिया
कटाव से टूट कर लगातार
धारा में समाते जा रहे थे किनारे
सैलाब में डूबी जा रही थीं आकृतियाँ
बहे जा रहे थे उनके छोटे-छोटे सुख
उजड़ रहा था आशियाना
बचाने के नाकाम हो रहे थे सारे नुस्ख़े

वायु-मार्ग में मची थी हलचल
आकाश में देवता कर रहे थे कूच
प्रलय के बाद क्या अभी भी बचा था जीवन

चील सी झपट्टे मारती मृत्यु से बचते हुए
बेसब्री से कर रहे थे वे किसी मसीहा का इंतजार
लगातार किसी राहत का इंतजार
 नहीं बचा था उनके पास एक तिनका भी
कि मिलता उन डूबतों को सहारा

दूर से चलकर आई थी मीडिया की जीप
जिसमे भरी थी ख़ुशहाल ज़िन्दगी की हलचल
उनके पास भाग कर आ जुटी थी
बिलबिलाती फटेहालों की लाचार भीड़
जो देर तक करती रही राहत का इंतजार
पर वे तो आये थे उन्हीं से लेने
भूख और मौत के कुछ दर्दनाक किस्से
उनकी बदहवासी की कुछ बेतरतीब तस्वीरें
जो छपेगी कल के अखवार में
दिखाई जायेगी टी.वी.चैनलों पर

देर तक भीड़ देखती रही उनका जाना
टूट चुका था उनका ढाँढस का बाँध
वहाँ गुस्सा था, बेचैनी थी
अजीब सी छटपटाहट थी
इस भीच बहुत पानी बह चुका था
ज़िन्दगी और मौत की कशमकश में