Last modified on 30 सितम्बर 2014, at 22:32

आख़िरी नक्शा / रश्मि रेखा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 30 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शब्दकोश के अर्थ हर रोज
दम तोड़ते हैं मेरी डायरी के पन्नों पर चुपचाप
वायदों के ताजमहल के नीचे
दफ़न होता हुआ भविष्य
वर्तमान की सारी आस्थाऍ
शीशे की तरह चिटकती है ख़ामोश
सुरक्षा के नाम पर
साजिशें अंतहीन
अजनबी होते खुशफहमी के निरंतर विज्ञापन
प्लास्टर उखड़ी मेली सीढ़ियों से
लड़खड़ाती आहिस्ता उतरती
बीमार दुबली धूप
देखती हूँ हर ऱोज आकाश को खोते हुए

सदियों के लगातार आश्वासन के
निरर्थ इंतज़ार का लंबा सिलसिला झेल चुकने के बाद
अब उस खुशनुमा सुबह के लिए
आज की रात
किसी मसीहे के इंतज़ार में
पहले की तरह
टकटकी बाँधे नहीं काटूँगी
इस अहसास के बाद
कि अकेले मसीहे की यात्रा
हमें सूर्योदय तक नहीं ले जाती
गंतव्य तक
पहुँछ पाने के लिए
अब तो हमारी हथेली की इन्हीं रेखाओं में
उभरेगा
सफ़र का आख़िरी नक्शा