Last modified on 30 अक्टूबर 2014, at 14:15

रोशनी / राजा पुनियानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 30 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा पुनियानी |अनुवादक=कालिका प्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उजाला ही है वह
सब कह रहे हैं

हाँ, वही तो उजाला है
उसी की तरह जो दिखता है उजाला
सब कह रहे हैं

उजाले के नुकीले दाँतों में अटके हैं
माँस के टुकड़े
वह बाँहों में विकास की गठरी दबा के लाया है
शासक की भाषा बोलता है
सारे गाँव, सारी बस्ती, सारे बागान
जा रहे हैं चूहों की तरह
उसके पीछे-पीछे

हाँ, यह वही उजाला है
होंठों में दबाया है जिसने
सिगरेट की तरह आदमी को

अब जाके सुलग रहा है इनसान
ऊपर उठता हुआ धुआँ
क्या सभ्यता का है ?

मूल नेपाली से अनुवाद : कालिका प्रसाद सिंह